रास्ते में आपको कोई एक या दो रुपये मांगता हुआ भिखारी दिख जाए तो आपको उस पर दया आएगी. लेकिन, जब आपको पता लगे कि जिस भिखारी को आप भीख दे रहे हैं दरअसल में वो करोड़पति है तो..। इतना ही नहीं, उसके पास लग्जरी घर भी हैं तो. संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसने पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया है.
आबुधाबी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक लग्जरी कार और ढेर सारा कैश बरामद किया गया है. उसके घर से करोड़ों रुपये मिले हैं. उसकी कार में भी तमाम पैसे बरामद किए गए हैं. यह महिला रोजाना शहर की मस्जिदों के सामने भीख मांगती थी और फिर अपनी लग्जरी कार से घर लौट जाती थी.
पुलिस ने महिला की निगरानी शुरू की तो पता चला कि यह महिला दिन भर शहर की विभिन्न मस्जिदों में भीख मांगती थी. भीख मांगने के लिए वह दूर-दूर तक पैदल चलती थी. जब पुलिस ने उसकी छानबीन शुरू की तो उसके पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए. एक महंगी लग्जरी कार मिली जिसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. जांच में यह भी पता चला कि वह महिला रोज नए नए कपडे पहनकर आती थी लेकिन भीख मांगने के लिए वह मैले कुचैले कपड़े पहन लेती थी. पुलिस ने सारा धन जब्त कर लिया है और महिला को जेल भेल दिया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात में भीख मांगना अपराध है. यहां भीख मांगने पर तीन महीने की कैद और कम से कम 5,000 दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है. दिरहम वहां की करेंसी है. संगठित तरीके से यह काम करने पर छह महीने की कैद और 100,000 दिरहम का जुर्माना लग सकता है. अबू धाबी पुलिस ने कहा कि उसने पिछले साल 6 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच 159 भिखारियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, किसी के पास इतनी दौलत कभी नहीं मिली.
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…