तुर्की और सीरिया से दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। दोनों देशों में भीषण भूकंप ने तबाही मचाई है। भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 15,000 को पार कर गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में सात साल की सीरियाई बच्ची अपने छोटे भाई को गिरते मलबे से बचाती नजर आ रही है। भले ही वह मलबे के नीचे दब गई हो, फिर भी वह अपने भाई की रक्षा करती रही।
इस वीडियो को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैं इस बहादुर लड़की की बहुत प्रशंसा करता हूं.’ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि मोहम्मद सफा ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘7 साल की बच्ची अपने छोटे भाई के सिर पर हाथ रखकर उसकी रक्षा करती है. वे 17 घंटे तक मलबे में दबे रहे और सुरक्षित हैं। मैं किसी को भी इस वीडियो को साझा करते नहीं देखता, अगर इसे कुछ होता, तो हर कोई इसे साझा कर रहा होता!’
Endless admiration for this brave girl.pic.twitter.com/anliOTBsy1
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) February 8, 2023
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 3 बड़े भूकंपों ने भारी तबाही मचाई है। एएफपी की खबर के मुताबिक, दोनों देशों में मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है। घायलों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है. WHO और UN समेत दुनिया के 70 से ज्यादा देश मदद के लिए आगे आए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सीरिया में 30 लाख लोग बेघर हो गए हैं.
भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन दोस्त’
भारत भी ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद भेज रहा है। ‘दोस्त’ शब्द तुर्की और हिंदी भाषाओं में प्रयोग होता है, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम दोस्त है। बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमों के साथ गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी के ड्रोन भी भेजे गए हैं।
इस बीच, भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि तुर्की में आए भूकंप के बाद से एक भारतीय नागरिक लापता है और 10 भारतीय तुर्की के दूरदराज के इलाकों में फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।