भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों की तुलना सोने से कर रहे है। टमाटर के बढ़े हुए दामों ने माध्यम वर्गीय लोगों के बजट को हिल के रख दिया है। भारत के की राज्यों मे टमाटर की कीमत 130 रुपये प्रति किलो है, तो कहीं इनकी कीमत 160 रुपये से भी अधिक है। परंतु आप को यह जानकार आश्चर्य होगा की भारत मे एक अशी जगह भी है जहा टमाटर की कीमत मात्र 35 रुपये प्रति किलो है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इस पर विश्वास करना थोड़ा कठिन है, परंतु यह बैलकुल सत्य है।
तमटरों की कीमत ने छुआ आसमान
उपभोक्ता विभाग मंत्रालय के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों मे टमाटर के दाम भी अलग अलग है। मंत्रालय के अनुसार, कोलकाता मे तमटरों की कीमत 152 रुपये प्रति किलो है, जबकि दिल्ली मे तमटरों की कीमत 120 रुपये प्रति किलो है। वही मुंबई मे 108 एवं उत्तर प्रदेश मे 165 रुपये प्रति किलो है ।
इस जगह टमाटर बिक रहा है इतना सस्ता
इस महंगाई के दौर मे भारत के इन्ही राज्यों मे एक ऐसा शहर भी है जहां टमाटर अन्य राज्यों की तुलना मे काफी सस्ता बिक रहा है। राजस्थान के चुरू जिले मे टमाटर अन्य राज्यों की तुलना मे काफी सस्ता बिक रहा है। चुरू जिले मे टमाटर मात्र 35 रुपये किलो बिक रहा है। आप सभी के मन मे इस समय यही प्रश्न होगा कि यहाँ टमाटर की कीमत इतनी काम क्यूँ है? इसकी पीछे क्या कारण है ? इस जिले मे टमाटर की कीमत इतनी काम होने के पीछे का कारण कोई नहीं जानता।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत एक विकाशशील देश है। भारत हाल के कुछ शालों मे बहुत तेजी से विकास…