उत्तराखंड में हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में शनिवार की रात हुए हादसे में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के चार लोगों के जनाजे उठे तो हर आंख रो पड़ी। बेटे, बहू और दो पौत्रों की मौत के गम में ठेकेदार की मां बेसुध हो गईं। बड़े भाई की भी हालत बिगड़ गई। मुजाहिद चौक पर नमाज-ए-जनाजा के बाद चारों को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया।
इंदिरा नगर ठोकर बड़ी रोड निवासी टाइल्स ठेकेदार शाहिद रजा, उनका बेटा गाजी (03), ठेकेदार के भाई राशिद की पत्नी आसमां (21) और ठेकेदार के बड़े भाई शाकिर के बेटे अरशुल (18) की शनिवार रात हल्दूचौड़ में ट्रक और कार की आमने सामने हुई टक्कर में मौत हो गई थी।
घायल राशिद और ठेकेदार शाहिद की पत्नी शाजिया का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शाकिर की तीन साल की बेटी कैफा हादसे में बाल-बाल बच गई। चार लोगों की मौत से रविवार को सुबह से ही इंदिरा नगर समेत पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में खामोशी छाई रही। पोस्टमार्टम के बाद चारों के शव घर लाए गए तो परिजनों में कोहराम मच गया। शाहिद की मां 70 वर्षीय बब्बो बाजी को हादसे की खबर तो थी, लेकिन मौत की खबर नहीं दी गई थी।
सभी लोग उन्हें दिलासा दे रहे थे। घर पर जब चार शव पहुंचे तो वह बेसुध हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। बड़े भाई शाकिर और नाहिद की भी हालत बिगड़ गई। लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। दोपहर डेढ़ बजे लाइन नंबर 17 मुजाहिद चौक स्थित मस्जिद गफ्फारान में जोहर की नमाज के बाद नमाज-ए-जनाजा हुई। उसके बाद हजारों लोग जनाजों को लेकर कब्रिस्तान की ओर चलने लगे।
इस बीच हर आंख नम थी। हर समय ट्रैफिक से अव्यवस्थित रहने वाला मंगल पड़ाव भी खामोश हो गया। कुछ देर के लिए आवागमन भी रोक दिया गया। सीओ के नेतृत्व में रास्ते में काफी फोर्स लगाई गई थी।
हादसे में चार लोगों की मौत के पुलिस प्रशासन रविवार को हरकत में दिखा। हादसे के कारणों को जानने के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा, सीओ लालकुआं प्रमोद कुमार शाह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए। क्षेत्र की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने को भी कहा।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…