विराट कोहली का 100वां टेस्ट होना एक ऐतिहासिक पल है, लेकिन मैदान पर दर्शक नहीं होंगे। क्रिकेट फैन्स इससे खफा हैं, अब टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने इस मसले पर बयान दिया है। जसप्रीत बुमराह का कहना है कि मैदान पर फैन्स होने से एनर्जी मिलती है लेकिन यह सब हमारे हाथ में नहीं है। हमारा फोकस मैच जीतने पर है।
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया ने मंगलवार को प्रैक्टिस भी की, जिसके बाद टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट होगा, जिसके लिए क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ टीम इंडिया भी जोश में है।
टीम इंडिया के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट कोहली का 100 टेस्ट मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धि है। अगर कोई खिलाड़ी 100 टेस्ट खेलता है, तो वह ऐतिहासिक है। विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए काफी योगदान दिया है और आगे भी देते रहेंगे। हम कोहली को बधाई देते हैं, यह उनकी कई उपलब्धियों में से एक और उपलब्धि है।
आपको बता दें कि कोरोना के कारण पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदान पर दर्शकों की एंट्री नहीं करवाने का फैसला लिया था। लेकिन धर्मशाला में हुए मैच में दर्शक थे, साथ ही बेंगलुरु में होने वाले मैच में भी दर्शक होंगे ऐसे में फैन्स इस बात से काफी खफा थे।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में 3-0 से क्लीन स्वीप हुआ है। अब भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, टीम इंडिया की नज़र यहां भी क्लीन स्वीप करने की है। मोहाली में पहला टेस्ट होगा, जबकि बेंगलुरु में दूसरा मैच डे-नाइट होगा।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…