घर में कुछ जगहों पर लाफिंग बुद्धा को रखने के बुरे परिणाम हो सकते है। वास्तु के अनुसार किचन, डाइनिंग एरिया, बेडरूम के अंदर या टॉयलेट-बाथरूम के आसपास कभी लाफिंग बुद्धा (laughing buddha for home) नहीं रखना चाहिए। इसे कभी सीधे जमीन पर रखने की गलती ना करें। इसके लिए मेज या टेबल का इस्तेमाल करें।
लाफिंग बुद्धा को 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए। इसे रखने के लिए सही ऊंचाई 30 इंच से ऊपर और 31.5 इंच से कम होनी चाहिए। लाफिंग बुद्धा का फेस घर (laughing buddha face direction in home) के मुख्य द्वार के ठीक सामने होना चाहिए ताकि दरवाजा खुलने पर घर में आने वाले किसी भी शख्स की नजर सबसे पहले लाफिंग बुद्धा पर ही पडे। इससे घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मर ऊर्जा भी नष्ट हो जाएगी।
लाफिंग बुद्धा की हाईट इतनी होनी चाहिए
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति बच्चों की स्टडी मेज पर रख सकते है। इससे उनकी एकाग्रता बढेगी और शिक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आप पूर्व या उगते सूरज की दिशा में भी लाफिंग बुद्धा रख सकते है। इसे परिवार के सौभाग्य का स्थान कहा जाता है। लाफिंग बुद्धा की नाक घर के मालिक के हाथ की एक उंगली के बराबर होनी चाहिए। लाफिंग बुद्धा की मेक्सिमम हाइट घरकी मालकिन के हाथ के लगभग बराबर होनी चाहिए। घर में रखी लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति कभी इंसान को कंगाल नहीं होने देगी।