दुनिया का सबसे महंगा शेयर (world’s most expensive stock) दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc) का है। बर्कशायर हैथवे प्रॉपर्टी व कैजुएलिटी इंश्योरेंस और रिइंश्योरेंस, यूटिलिटीज व एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रान्सपोर्टेशन, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग और सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
कंपनी में 3.60 लाख इंप्लॉई- यह अमेरिका की कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर ओमाहा में है। इस कंपनी की शुरुआत 1939 में हुई थी। बफेट ने 1965 में बर्कशायर हैथवे को खरीदा था। वॉरेन बफेट बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन व CEO हैं। मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में 3.60 लाख इंप्लॉई थे। वॉरेन बफेट की नेटवर्थ इस वक्त 126 अरब डॉलर है।
कई सालों से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक- वर्तमान में फोर्ब्स रियल टाइम डेटा के मुताबिक, कंपनी के एक शेयर की कीमत 525045 डॉलर के आसपास है। इसे भारतीय करेंसी में आंकें तो कीमत लगभग 40047282 रुपये बैठती है। बर्कशायर हैथवे का स्टॉक, आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है।
37 अरब डॉलर से ज्यादा के बर्कशायर स्टॉक दान किए- बफेट 2006 से अब तक 37 अरब डॉलर से ज्यादा के बर्कशायर स्टॉक दान कर चुके हैं। पहले बर्कशायर में उनकी करीब एक तिहाई हिस्सेदारी थी। बफेट ने अपनी संपत्ति दान न की होती तो आज वह 192 अरब डॉलर से भी ज्यादा के मालिक होते।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…