कितने दिनों के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच का आज दूसरा दिन है। भारत(india) ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी। आज के दिन के हीरो रवींद्र जडेजा(ravindra jadeja) रहे। जडेजा ने दूसरे दिन नाबाद 175 रन की बेहतरीन पारी खेली। जडेजा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे वो अपनी डबल सेंचुरी भी आराम से कुछ ही गेंदों में पूरी कर लेते। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा होने नहीं दिया।
आज दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा(rohit shrarma) की वजह से जडेजा अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए। दरअसल रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पहली पारी को 8 विकेट पर 574 रन पर घोषित कर दिया। उस समय जडेजा 175 रन बनाकर खेल रहे थे और वो जल्द ही अपने दोहरे शतक पर भी पहुंच जाते। लेकिन रोहित के कारण वो अपनी पहली डबल सेंचुरी नहीं बना पाए। रोहित के इस फैसले के लिए सोसल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है। जडेजा नहीं कर पाए 200 रन रोहित की वजह से।
रोहित के इस फैसले से क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हैं। रोहित के इस फैसले को राहुल द्रविड़ के एक पुराने फैसले के साथ तोला जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ एक बार सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उस वक्त टीम के कप्तान द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी और सचिन अपने शतक से चूक गए। अब रोहित ने भी कुछ ऐसा ही किया है और उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
रवींद्र जडेजा ने आतिशी शतक लगाया है। उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं हैं। जडेजा ने अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 228 गेंदों में 175 रन बनाए। उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली है। पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली। वहीं, चेतेश्वर पुजारा की जगह उतरे हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया था। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी। उन्होंने जडेजा का बहुत ही अच्छा साथ निभाया। अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया। पर मोहम्मद शमी ने सिर्फ 20 रन बनाए।
भारतीय रेलवे की मदद से रोजाना लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा…
सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है । इस महीने में भगवान शिव की विशेष…
एक समय था कि जब हम स्मार्टफोन में बैटरी बदल सकते थे। लेकिन स्मार्टफोन ब्रांड…
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने…
सावन मास को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना गया है, और भगवान शिव…
भारत मे इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छु रहे है। लोग टमाटर के दामों…